Friday, November 15, 2013

Upanisads-a visual imagery


A  SOLO exhibition of veteran artist shri BALA DATT PANDEY from Allahabad, show titled “Upanisads-a visual imagery took place at Lalit Kala Akademi, gallery no-7, Rabindra bhavan, New Delhi-1, on 6:pm, sunday, 10th Nov 2013, 

Dr. Karan Singh (president of ICCR) Indian council for cultural relations, will grace the occasion as chief guest and after visiting the exhibition he impressed and said a most imaginative attempt to portray the eternal truth of the Upanisads through a series of paintings. Pandit Bala Datt Pandey has under bless a heroic task.   

Artist Shri BALA DATT PANDEY displayed 40 Number of paintings out of 100 he has produced on this series...Most of the paintings are in oil on canvases and few of it done on paper pulp and metal. A visual imagination on slokas, vedas of Upanisads of our Indian culture and heritage. It is a spiritual walk through the gallery. The artist is very strong and pandit of Vedas and slokas in expressing his idea with rich & colorful palette with his creative spiritual compositions. Bala Datt Pandey leaves an impression on every viewer “imagination is greater than knowledge” you will find after watching his paintings. It is beyond our imagination to understand his thoughts and we definitely feel that known is drop unknown is ocean to us. Show till remain on view till 16th Nov 2013.

BALA DATT PANDEY in his own words ….
In the present exhibition of paintings an effort has been made to visualize the spiritual aspect of the knowledge of the absolute. The painter here is enamored of the manifestation of divine. He is deeply wedded to our cultured heritage.

  Artist has deep feeling that man is part of those natural forces which are being created by some all pervading  celestial  being .as the circle is the metaphor of completeness, so emanating light is the  symbol of that creator ,life ,knowledge  and the centre of  the universe.

 The basic questions that arise are: who is the source of the power of such gods as Indra, Fire and Air? Who has created   them? Subtler then the atom and greatest of the great, This ’BRAHMA’ reside in the innermost recesses of our being .The humble but inspired painter feels that ‘Brahma’ is within him also. Here is an over whelming flash of bliss .It is as though he is spark of that light.

In the contemporary modern art and on the basis of the wisdom of the Upanisads his work is a humble attempt and, perhaps, it may add a new dimension to art. Our age old wisdom has provided frontality and meaning to the abstractions in my paintings.

The approach to reality and the comprehension can be many sided. Painting is the artistic execution that gives form to the purpose of creation .thus it is an attempt not the attempt .In the effort apart from the exhibited here in the exhibition so far the 80 paintings has been developed to unfold the soul mystery.

The Show will continue till 16th November 2013 at Lalit Kala Akademi, Gallery no 7, Ravindra Bhawan, New Delhi-1
 


Monday, July 29, 2013

आर्ट फॉर उत्तराखंड-जुलाई-14, 2013

आर्ट फॉर उत्तराखंड ' ललित कला अकादमी' रवींद्र भवन दिल्ली, चित्रकार जतिन दास की अगुवाई में हुई सामूहिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित मेरा एक चित्र - शीर्षक 'शिकस्त', 36"x 48 ", ऐक्रेलिक आन कैनवास-2012,जुलाई-14, 2013 


Wednesday, April 17, 2013

कुछ पुरानी डायरी से...


17.04.13

हम बेहद मामूली किस्म के लोग हैं...आज भी हमें बहुत ज्यादा चीजों की समझ नहीं है... रोज जो भी कुछ नया देखने को मिलता है, लोगों से सुनते हैं, पढ़ते हैं उसी से सीखने की कोशिश करते हैं। 16 साल की उम्र में पहली बार शहर देखा, ट्रेन में बैठे, अकेले सफर किया जगमगाती रोशनी देखी, सड़के देखी, तरह-तरह की गाड़ियाँ., वगैरह। और वह पुल भी जिसमें से ट्रेन भरभराती-हरहराती निकलती थी। वहाँ के लोग, तौर-तरीके, रहन-सहन, भाषा- सब बड़ा तिलस्मी सा लगता था… वहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब में जीने का बड़ा मन करता था। हम पर सबसे पहले उस शहर की ज़बान चढ़ने लगी, जहाँ से हमारी असल भाषा का पतन शुरू हुआ।

हम उसे उतार फेंकने की जद्दोजहद में लग गए। हमें अपनी ज़बान में गंवारपन नजर आने लगा। शर्म आती थी बोलने में...कभी यह समझ नहीं आया कि वह भाषा हमें अपनी से ज्यादा क्यों प्रभावित करती... क्या खास था उसमे... जब कभी घर से आने पर लीडर रोड बस अड्डे से कीडगंज के लिए रिक्शा लेते तो यहाँ की भाषा में बोलने की कोशिश करते थे.. "कीडगंज चलबो, केतना पैसा लेबो... अबे...चूतिया-फूतिया समझे हो का... इतने में चलबा... हमहू इहाँ के ही हैं...." वगैरह-वगैरह... हमसे यहाँ ऐसा बोला गया था, जो हमारे पूर्व परचित (जिन्हे मठाधीस कहा जाता था) जो हमसे पहले इस शहर पढ़ाई के लिए आए थे, उन्होंने हमें उनकी ही भाषा में बात करने की नसीहत दी थी, ताकि वह हमें यहाँ का लोकल आदमी समझ अनाप-सनाप पैसे न ले। पर कभी यह समझ नहीं आया कि हम निरे बेकूफ थे।

कुछ गिने-चुने शहर थे...जहां, यहाँ रहते, बाद में जाने का मौका मिला था। असल में हम जा ही नहीं सके कभी इलाहाबाद छोड़कर। हाँ! यह जरूर पता था कि एक-न-एक दिन तो यह छूटेगा ही। फिर वह दिन भी आया, एक और शहर का इजाफा हो गया, हम शहर-ए-दिल्ली आ गए... जहाँ पिछले 13 बरस से अपने वजूद के लिए जद्दोजहदकर रहे हैं। हमारी भाषा यहाँ भी आकर बदल गई और पुरानी भाषा से कोफ्त होने लगी...यहाँ के लोग हिकारत की नजर से देखते थे। कहाँ से आए हो भैयये? क्या अपनाएं क्या त्यागे....

.... हम थक चुके हैं इस बदलाव से...पर अब हमारे कदम इस पर काबू पा रहे हैं...अब हम अपनी असल भाषा की तरफ वापस लौट रहे हैं।

Monday, March 11, 2013

Creative Mind Awards 2013



Creative Mind Awards 2013

Creative Mind Publications is happy  to announce the names of 35 artists who have been shortlisted in Artists Section for the prestigious Creative Mind Awards. Out of these selected artists three will be awarded Rs.10,000/- each ( which will be announced  later).  However the selected  works of all these 35 artists will be exhibited at Lokayata  Gallery, Mulkraj Anand Centre, Hauz Khas Village, Hauz Khas, New Delhi-110016 from 12th to 15th March 2013.
http://www.creativemind.co.in/events


Wednesday, February 27, 2013

’रंग जिन्दगी की तरह होते हैं’

’वास्तव में कला मन की वह अभिव्यक्ति है जिससे यथार्थ की धारा फूटती है । इस अभिव्यक्ति  के अलग अलग माध्यम हैं, कला एक ओर सौंदर्य का आयाम है, वही दूसरी तरफ चेतावनी का भी... ! वह सहज ढंग से मन पर अपना असर छोड जाती है । साहित्यकार समाज को शब्दों में व्यक्त करता है और रंगो को कलाकार कल्पना और यथार्थ का सृजनात्मक रुप देकर बहुत कुछ अनकहा कहकर हमें आगाह कर देता है...’

रंगों से अजीब-सा रिश्ता है मेरा...जब कोई नहीं होता मेरे इर्द-गिर्द, तब भी ये साथ होते हैं, सुख में और दुख में भी। असल में रंग जिंदगी की तरह होते हैं... इनसे मिलकर जो तसवीर उभरती है, वह जेहन में तमाम पलों को जिन्दा कर देती है। जो कभी किसी  के हिस्से के थे और नहीं भी.. ! कुछ खामोश रेखाएँ भी हैं जो खामोश रहकर भी खामोश नहीं हैं। व्यथा है इन रेखाओं में, उदासी है, एक अर्थहीन पीड़ा, संघर्ष और स्मृतियों के बीज भी...

असल में मेरे ऑब्जेक्ट मेरे करीबी  हैं.. आम जगहों के आम लोग..कुछ बेहद खास..हाँ, उनके अन्तःकरण में घुसने की कोशिश भर है..और उन्हें  आकार ध्रंग  देकर एक यथार्थवादी चित्रण करने की कोशिश३असल में अपनी कृतियों में सार्थकता तलाशता हूँ.. एकरसता क्लासिक सिनेमा की तरह, या गढने की कोशिश...

      वास्तव में मेरी कला ऑब्जर्वेशन पर आधारित है...जो देखता हूँ महसूस करता हूँ या यूँ कहें कि जीता हूँ या जो अनकहा रह गया हो उसे रंगने  की कोशिश...ज्यादातर लाइफ स्कैप्स । इनमें प्रयोग भी शामिल हैं..सब्जेक्ट की जरूरतों के हिसाब से उसे अप्लाई करता हूँ..इनका ट्रीटमेंट पूरी तरह अमूर्त तो नहीं..हाँ, उसके करीब कह सकते हैं। और कल्पनाएँ बिलकुल सपाट तो नहीं, पर साफ नजर आती हैं। कुछ प्रिय रंग हैं, जिन्हें हर बार इस्तेमाल करने का जी करता है- जिनमें पीला गेरुआ मुझे जमीनी सुकून देता है तो नीला अवसाद व उसके पार जाने का सुख और सिंदूरी गजब की ऊर्जा एवं पारंपरिक, संस्कृति एवं सभ्यता।  धूसर एवं काला से मुझे आधुनिक एवं समकालीन होने का बोध होता है।

       मेरे सब्जेक्ट क्रमबद्ध चलते हैं, जिनमें उत्सव, चिड़ियाँ, पत्ते, रंगीन पतंगियाँ, महिलायें, चेहरे, मुखौटे, गुस्ताख आँखें, अस्त-व्यस्त कपड़े, बेवाक लड़कियों जैसे सौन्दर्य से भरा-पूरा संसार है, जिसमें तरह-तरह के लोग और चीजें बसती हैं। कुछ अलग तरह के लोग और भी हैं, जिनमें बाँसुरीवाला, कुल्फीवाला, लट्टू, खिलौनेवाला बैन्डमास्टर, ढोल-ताशे वाला... जो अपनी-अपनी कहानी बयां करते हैं..जिनमें संघर्ष है, बेपनाह लापरवाही, अल्लहड़पन और गम्भीरता भी।

      चित्रकला में शुरुआत अप्रत्याशित रही। बचपन से ही शौक था। अजीब-सी बैचैनी और आकर्षण था कला को लेकर..जो खींचता चला जाता। इसे गम्भीरता से समझने में थोड़ा वक्त लगा। तकरीबन दो दशक पहले इलाहाबाद प्रवास के दौरान, इलाहाबाद संग्रहालय में चित्रकार श्री बालादत्त पाण्डे जी का सान्निध्य मिला, उनसे चित्रकला की बारीकियाँ, ढंग और कला का असल मतलब, एक दिशा उनसे मिली। तभी यह अहसास हुआ कि बिना कला के जीवन अब सहज नहीं है। तैल, एक्रेलिक, वाटर कलर, ग्राफिक्स चारकोल, मिक्सड मीडिया और कम्पयूटर ग्राफिक्स इत्यादि मेरे माध्यम हैं, तैलीय माध्यम में काम करने में बड़ा सुकून मिलता है, अनुप्रयोग जारी रहेंगे।

-विजेन्द्र एस विज

(नव्या के (फरवरी-अप्रैल-2013 अंक में प्रकाशित)