Friday, March 06, 2009

शिवम् - एक भरतनाट्यम प्रस्तुति - गीता चंद्रन



दोस्तों,
कमानी सभागार, कापरनिक्स मार्ग, नई दिल्ली (मण्डी हाउस) में सुश्री गीता चंद्रन और उनकी डांस कंपनी 'नाट्यवृक्ष' की भरतनाट्यम प्रस्तुति आज - 6 मार्च शाम 7 बजे देख सकते हैं॥

3 comments:

आशीष कुमार 'अंशु' said...

जानकारी दी... आभार

मोहन वशिष्‍ठ said...

भारतनाट्यम क्‍या बात है और वो भी सुश्री गीता चंद्रन जी का काश मैं भी दिल्‍ली पहुंच पाता तो मण्‍डी हाउस आता

बहुत अच्‍छी जानकारी देने के लिए शुक्रिया

सुशील छौक्कर said...

शनिवार या रविवार होता तो जा भी पाते।