Saturday, April 28, 2007

8वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन

प्रसन्नता की बात है कि आठवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए विदेश राज्य मंत्री श्री आनन्द शर्मा ने तिथियों की विधिवत घोषणा की। सम्मेलन के लोगो और वैबसाइट का लोकार्पण किया।
8वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 13 से 15 जुलाई तक न्यूयार्क में आयोजित होगा। इस सम्मेलन का विषय विश्व मंच पर हिन्दी रखा गया है।

वैबसाइट है--
http://www.vishwahindi.com/

सम्मेलन से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए कृपया वैबसाइट पर जाइए और अपनी सहभागिता सुनिश्चित कीजिए।

धन्यवाद!

4 comments:

मसिजीवी said...

लवस्‍कार,
अशोकजी यहॉं कैसे।
खैर इसकी सूचना काफी लोगों ने चिट्ठाजगत को दी है मसलन हमने यहॉं दी थी।

Anonymous said...

Lagatha hai 8th Vishwa Hindi Sammelan vaastav main Hindi ko nai oonchhaiya dega.

Shubhkaamnaavon sahit..

annapurna
Hyderabad

हरिराम said...

आशा है आप भी सम्मेलन में कोई विशेष प्रस्तुति करेंगे।

अनुनाद सिंह said...

इस बात पर भी विचार किया जाय कि हिन्दी चिट्ठाजगत क्या करे जिससे आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन में हमारा योगदान भी याद करने लायक हो।